आचार्य तृतीय सेमेस्टर के प्रवेशावेदनपत्र पूरित करने हेतु Student Login विकल्प का चयन करें।
निर्देश
आवेदकों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन पत्र भरने से पूर्व कृपया निम्न दस्तावेजों की प्रतियां तैयार रखें जिससे उन्हें अपलोड करने में कोई समस्या न हो। साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि सभी दस्तावेज JPEG/JPG प्रारूप में होने चाहिए जिनके प्रत्येक का अधिकतम साइज़ 1 MB हो:
संवर्ग: प्रमाणपत्र (केवल OBC/SC/ST छात्रों के लिए जाति प्रमाणपत्र)
आधार कार्ड
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (E.W.S.) प्रमाणपत्र (केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए)
स्थायी निवास प्रमाणपत्र
पासपोर्ट (यदि विदेशी छात्र/छात्रा है तो)
कक्षा 8 अथवा प्रथमा प्रमाणपत्र/हाई स्कूल अथवा पूर्व मध्यमा प्रमाणपत्र/इण्टरमीडिएट अथवा उत्तर मध्यमा प्रमाणपत्र/शास्त्री अथवा स्नातक प्रमाणपत्र (योग्यता अनुसार सभी आवश्यक अंकपत्र/ प्रमाणपत्र अपलोड करें)
अतिरिक्त अंक प्राप्ति हेतु आवश्यक प्रमाणपत्र (केवल ग्रन्थालय एवं सूचनाविज्ञानशास्त्री पाठ्यक्रम हेतु)